Rahat Indori Shayari : राहत इंदौरी इस दुनिया से भले चले गए, उनकी शायरी की दुनिया आबाद है और रहेगी…
RahatIndori #ShayarRahatIndori #RahatIndoriDeath
Rahat Indori Shayari : राहत इंदौरी इस दुनिया से भले चले गए, उनकी शायरी की दुनिया आबाद है और रहेगी…
देश के जाने-माने शायर और लेखक राहत इंदौरी का निधन हो गया है. वो सत्तर बरस के थे. बीते कई साल मुशायरों की शोभा बढ़ाने के अलावा उन्होंने कई फ़िल्मों के गाने लिखे और किताबें भीं…लेकिन मंच पर खड़े होकर शेरों-शायरी का उनका अंदाज़ सबसे ख़ास रहा. एक लाइन पढ़ते समय माइक के क़रीब जाना और दूसरी पढ़ते समय उससे दूर रहकर अजीब लेकिन बेहद असरदार माहौल बनाना वो ख़ूब जानते थे. गंभीर से गंभीर मुद्दे पर तीर की तरह चुभते शेर और बीच-बीच में मंच और सामने मौजूद लोगों से ख़ूब मज़ाक करना, उनके बाएं हाथ का खेल रहा. लेकिन इन तमाम ख़ूबियों के बीच उनके शेर अपनी रंगत में हमेशा बने रहे. राहत इंदौरी के ऐसे ही चंद यादगार शेर आपकी नज़र जो महफ़िलों और मुशायरों में राहत-आफ़त का मिला-जुला असर बनकर छाते रहे हैं.