Title ~ ज़िन्दगी मुझे तू Lyrics
Movie/Album ~ जीन्स Lyrics- 1998
Music ~ ए.आर.रहमान
Lyrics ~ जावेद अख़्तर
Singer (s)~सोनू निगम
खुशिओं के गुलशन में आग लगा गई वो
आग बुझेगी आंसू से, ये समझा गई वो
यादे राहों में वो बिछा गई
साँसे ज़हरीली वो बना गई
ज़िन्दगी मुझे तू अब और ग़म नहीं दे
मेरी इन आँखों से तू रौशनी भी ले ले
ज़िन्दगी मुझे तू…
सच्ची बातें ही झूठी बन गई
दिल में अब कोई आँसू नहीं
अलविदा, अब अलविदा