Zara Samne To Aao Lyrics-Md.Rafi, Lata Mangeshkar, Janam Janam Ke Phere
Title : ज़रा सामने तो आओ
Movie/Album- जनम जनम के फेरे -1957
Music By- श्रीनाथ त्रिपाठी
Lyrics By- भरत व्यास
Singer(s)- मोहम्मद रफ़ी, लता मंगेशकर
ज़रा सामने तो आओ छलिये
छुप-छुप छलने में क्या राज़ है
यूँ छुप न सकेगा परमात्मा
मेरी आत्मा की ये आवाज़ है
ज़रा सामने….
हम तुम्हें चाहे तुम नहीं चाहो
ऐसा कभी न हो सकता
पिता अपने बालक से बिछड़ के
सुख से कभी न सो सकता
हमें डरने की जग में क्या बात है
जब हाथ में तिहारे मेरी लाज है
यूँ छुप न सकेगा…
प्रेम की है ये आग सजन जो
इधर उठे और उधर लगे
प्यार का है ये तार पिया जो
इधर सजे और उधर बजे
तेरी प्रीत पे बड़ा हमें नाज़ है
मेरे सर का तू ही रे सरताज है
यूँ छुप न सकेगा…