Tie Laga Ke Maana Lyrics-Lata Mangeshkar, Bhabhi
Title : टाई लगा के माना
Movie/Album: भाभी (1957)
Music By: चित्रगुप्त श्रीवास्तव
Lyrics By: राजेंद्र कृष्ण
Performed By: लता मंगेशकर
टाई लगा के माना, बन गए जनाब हीरो
रहे पढाई और लिखाई, में तो ज़ीरो-ज़ीरो
टाई लगा के माना…
पापड़ हज़ार बेलो, कोई भी चाल खेलो
थोड़ी कहीं से पर, अकल उधर ले लो
चश्मा चढ़ा के, माना बन गए जनाब हीरो
रहे पढाई और लिखाई…
माना दिलेर भी हो, शेरों के शेर भी हो
बुरा न मानो तो मैं कह दूँ, के बटेर भी हो
सोला लगा के, माना बन गए जनाब हीरो
रहे पढाई और लिखाई…
करते हो पेट पूजा, आये न काम दूजा
इसीलिए तो भेजा, रहता है जी सूजा सूजा
रसगुल्ला खा के, माना बन गए जनाब हीरो
रहे पढाई और लिखाई…
टाई लगा के माना…