Title~ सौ दर्द हैं
Movie/Album~ जान-ए-मन 2006
Music~ अनु मालिक
Lyrics~ गुलज़ार
Singer(s)~ सोनू निगम
सौ दर्द हैं, सौ राहातें
सब मिला दिलनशीं
एक तू ही नहीं
रूखी रूखी सी ये हवा
और सूखे पत्ते की तरहा
शहर की सड़कों पे मैं
लावारिस उड़ता हुआ
सौ रास्ते पर तेरी राह नहीं
सौ दर्द हैं…
बहता है पानी बहने दे
वक़्त को यूँही रहने दे
दरिया ने करवट ली है तो
साहिलों को सहने दे
सौ हसरतें पर तेरा ग़म नहीं
सौ दर्द हैं…