Mohabbat Mein Aise Kadam (Lata Mangeshkar, Anarkali) -मुहब्बत में ऐसे क़दम
Movie/Album: Anarkali 1953 / अनारकली (1953)
Music By: सी.रामचंद्र
Lyrics By: राजिंदर कृष्ण
Performed By: लता मंगेश
Starring /Cast : Film cast: Pradeep Kumar, Beena Roy, Mubarak, Noor Jahan, Manmohan Krishan, Sulochana, S L Puri, Kuldip Kaur
Song Mohabbat Mein Aise Kadam- anarkali 1953 Lyrics
Year : 1953
मेरी तक़दीर मुझे मोहब्बत में ऐसे क़दम डगमगाए
मेरी तकदीर मुझे आज कहाँ लायी हैं
शीशा शीशा जहाँ मेरा ही तमाशाई हैं
मुझे इल्ज़ाम न देना मेरी बेहोशी का
मेरी मजबूर मुहब्बत की ये रुसवाई है
मुहब्बत में ऐसे क़दम डगमगाये
ज़माना ये समझा के हम पी के आये
जिसे काम हो रात दिन आँसूओं से
उसे हुक़्म ये है हंसे और हंसाये
ज़माना ये समझा…
किसी की मुहब्बत में मजबूर होकर
हम उन तक तो पहुँचे, वो हम तक न आये
ज़माना ये समझा…
वो जिनके लिये ज़िंदगानी लुटा दी
ये बैठे हुए हैं मेरा दिल चुराये
ज़माना ये समझा…
छुपोगे कहाँ तक नज़र तो मिलाओ
तुम्हारी बला से मेरी जान जाये
ज़माना ये समझा…
- राम का सुमिरन किया करो प्रभु के सहारे जिया करो भजन लिरिक्स Bhajan Lyrics With Video
- क्षमा करो अपराध शरण माँ आया हूँ भजन लिरिक्स Bhajan Lyrics With Video
- तू आ जा माँ बड़े चिर तो लगी ऐ आस दर्शन दी भजन लिरिक्स Bhajan Lyrics With Video
- मैं दुनिया तो की लेना मेरा जोगी मेरे नाल भजन लिरिक्स Bhajan Lyrics With Video
- श्री राधा नाम रस की बूटी भजन लिरिक्स Bhajan Lyrics With Video