Title ~ मिलने की तुम कोशिश करना Lyrics
Movie/Album ~ दिल का क्या कसूर Lyrics- 1992
Music ~ नदीम श्रवण
Lyrics ~ मदन पाल
Singer (s)~आशा भोंसले, कुमार सानू
मिलने की तुम कोशिश करना
वादा कभी ना करना
वादा तो टूट जाता है
जब भी तेरा जी चाहे
तू पास मेरे आ जाना
मेरा प्यार बस तेरे लिए है
तू ना कभी घबराना
लेकिन सपनों में मिलने की
कभी ना कोशिश करना
सपना तो टूट जाता है
होती है बेदर्द बहुत ही
इस दुनिया की रस्में
मुश्किल कर देती हैं निभाना
प्यार वफ़ा की कसमें
शीशे जैसे अरमां लेकर
राहों से ना गुज़रना
शीशा तो टूट जाता है
मिलने की तुम कोशिश…