Title ~ मेरा सनम सबसे प्यारा है Lyrics
Movie/Album ~ दिल का क्या कसूर Lyrics- 1992
Music ~ नदीम-श्रवण
Lyrics ~ समीर
Singer (s)~आशा भोंसले, कुमार सानू
मेरा सनम सबसे प्यारा है
सबसे प्यारा है, सबसे प्यारा है
वो जाँ जिगर दिल हमारा है
सबसे प्यारा है, सबसे प्यारा है
मेरा सनम सबसे…
इतने दिनों मैंने मांगी दुआ
तब जा के हमदर्द तुझसा मिला
अब हर कदम साथ चलना मेरे
कुछ भी नहीं ज़िन्दगी बिन तेरे
तुझे नज़र में उतारा है, सबसे प्यारा है
मेरा सनम सबसे…
लब पे मेरे तेरा नाम ना हो
ऐसी सुबह ऐसी शाम ना हो
दो जिस्म एक जान हो जाऊँ मैं
है आरज़ू तुझमें खो जाऊँ मैं
तुझपे सब कुछ वारा है, सबसे प्यारा है
मेरा सनम सबसे…