Title~ मर जावां
Movie/Album~ फैशन 2008
Music~ सलीम-सुलेमान
Lyrics~ इरफान सिद्दीकी
Singer(s)~ श्रुति पाठक, सलीम मर्चेंट
मर जावां मर जावां, तेरे इश्क पे मर जावां
भीगे-भीगे सपनों का जैसा ख़त है
गीली-गीली चाहत की जैसे लत है
मर जावां मर जावां, तेरे इश्क पे मर जावां
सोचे दिल के ऐसा काश हो
तुझको एक नज़र मेरी तलाश हो
जैसे ख्वाब है आँखों में बसे मेरी
वैसे नींदों पे सिलवटें पड़े तेरी
भीगे-भीगे अरमानों की ना हद है
गीली-गीली ख्वाहिश भी तो बेहद है
मर जावां मर जावां, तेरे इश्क पे मर जावां