Title ~ लड़की बड़ी अंजानी है Lyrics
Movie/Album ~ कुछ कुछ होता है Lyrics- 1998
Music ~ जतिन ललित
Lyrics ~ समीर
Singer (s)~कुमार सानु, अलका याग्निक
लड़की बड़ी अंजानी है
सपना है सच है कहानी है
देखो ये पगली
बिल्कुल ना बदली
ये तो वही दीवानी है
लड़का बड़ा अंजाना है
सपना है सच है फसाना है
हाँ हाँ ये पगला
बिल्कुल ना बदला
ये तो वही दीवाना है
पास रहके भी थी दूरी
जाने कैसे थी मजबूरी
वक़्त वो भी अजीब था
जब तू मेरे करीब था
खो गयी तू ये किस जहां में
मैं वहाँ हूँ देख तो ज़रा
लड़का बड़ा अंजाना है…
भीड़ में भी थी तन्हाई
याद हर पल तेरी आई
रोके कोई मुझे ज़रा
भर ना आए ये दिल मेरा
बहके बहके मेरे कदम हैं
ऐसे में तू संभाल तो ज़रा
लड़की बड़ी अंजानी है…