Title – कल तो संडे की छुट्टी है Lyrics
Movie/Album- अगर तुम न होते -1983
Music By- राहुल देव बर्मन
Lyrics- गुलशन बावरा
Singer(s)- शैलेंद्र सिंह, रेखा
कल तो सनडे की छुट्टी है
फिर किस बात को रोना है
आज रात भर हमको पगली
जाग जाग के सोना है
हर पल तुम सनडे समझो
बस इसी बात का रोना है
सुबह मुझे जल्दी उठना है
इसलिए जल्दी सोना है
मैंने तो सोचा था मेरी हाँ में हाँ मिलाओगी
सुन के मेरी बात मेरी जाँ फूली नहीं समाओगी
अरे वाह री किस्मत भरी जवानी में ये सितम भी होना है
सुबह मुझे जल्दी उठना…
कभी-कभी अच्छा लगता है, मीठे-मीठे ख्वाब आयें
ख्वाब तभी आएँगे पगले, जब हम जल्दी सो जायें
धीरे-धीरे प्यार के धागे में हर ख्वाब पिरोना है
अरे आज रात भर हमको…
चाँद रात का ये कहना है, एक बार तो प्यार से मिल
लाख ना चाहूँ फिर भी तेरी बातों में आ जाए दिल
जाने तेरी बातों में क्या ऐसा जादू टोना है
आज रात भर हमको…