Title~ कैसी पहेली ज़िन्दगानी Lyrics
Movie/Album~ परिणीता 2005
Music~ शांतनु मोइत्रा
Lyrics~ स्वानंद किरकिरे
Singer(s)~ सुनिधि चौहान
नयी नहीं ये बातें, ये बातें है पुरानी
कैसी पहेली है ये, कैसी पहेली ज़िन्दगानी
थामा हाँ रोका इसको, किसने, हाँ ये तो बहता पानी
कैसी पहेली है ये, कैसी पहेली ज़िन्दगानी
ला ला ला…
पी ले इसे इसमें नशा
जिसने पिया वो गम में भी हँसा
पल में हँसाए और पल में रुलाये ये कहानी
कैसी पहेली है ये, कैसी पहेली ज़िन्दगानी
थामा हाँ रोका इसको…
आँखों मे गर सपना नया, आँसू तेरा इक मोती है बना
सूनी डगर में जैसे, सूनी, ये छाँव हो सुहानी
कैसी पहेली है ये…