Title – जीवन बना जीवन Lyrics
Movie/Album- जानी दोस्त -1983
Music By- बप्पी लाहिड़ी
Lyrics- इंदीवर
Singer(s)- आशा भोंसले, किशोर कुमार
जीवन बना जीवन, मिल गया तेरा दामन
आ के मुझे ऐसे मिला तू, पतझड़ को
जैसे सावन, जैसे सावन
सहरा हुआ गुलशन, खिल गया मेरा तन मन
मिलने से तेरे डूबते दिल को, मिल गई है
नई धड़कन, नई धड़कन
जीवन बना जीवन…
तेरे बिना सूना सूना आँगन था
तेरे बिन तन्हा तन्हा जीवन था
देखते ही तुझे, मिला खुद का पता
दिल में जीने की जागी लगन
सहरा हुआ गुलशन…
तू है पारस तुझको, पा के खो गई मैं
तूने छुआ कंचन कंचन हो गई मैं
रूप की तू सुधा, मन का प्याला भरा
फिर भी भरते नहीं हैं नयन
जीवन बना जीवन…