Ja Re Jadugar Lyrics- Lata Mangeshkar, Bhabhi
Title : जा रे जादूगर
Movie/Album: भाभी (1957)
Music By: चित्रगुप्त श्रीवास्तव
Lyrics By: राजेंद्र कृष्ण
Performed By: लता मंगेशकर
जा रे जादूगर देखी तेरी जादूगरी
मेरे दिल से हौले हौले, जाने नैन तेरे क्या बोले
तेरे नैनों ने दिल में बना ली नगरी
जा रे जादूगर…
तुझको क्या मालूम के तेरी सुरतिया मासूम
जादू ओ डार गयी
पहली पहली बार हुई जब सैयाँ आँखे चार
मैं दिल हार गयी
मैं ना भूलूँगी वो बात, मुझे याद है वो रात
जब अँखियों में, रैन बिताई सगरी
जा रे जादूगर…
दो नैनों की भूल बनेंगी, उल्फत का एक फूल
था ये किसको पता
लाख किया इन्कार, मगर जब होना ही था प्यार
वो तो हो के रहा
आँखों आँखों का ये मेल, मैं तो समझी थी खेल
तूने बैयाँ पकड़ ली, तो फिर मैं डरी
जा रे जादूगर…