Title~ घर से निकले थे Lyrics
Movie/Album~ आईना 2000
Music~ जगजीत सिंह
Lyrics~ राजेश रेड्डी
Singer(s)~ जगजीत सिंह
घर से निकले थे हौंसला कर के
लौट आए ख़ुदा-ख़ुदा कर के
दर्द-ए-दिल पाओगे वफ़ा कर के
हमने देखा है तज़ुर्बा कर के
ज़िन्दगी तो कभी नहीं आई
मौत आई, ज़रा-ज़रा कर के
लोग सुनते रहे दिमाग की बात
हम चले दिल को रहनुमा कर के
किसने पाया सुकून दुनिया में
ज़िन्दगानी का सामना कर के
घर से निकले थे…