Dekho Kasam Se Lyrics -Asha Bhosle, Md.Rafi, Tumsa Nahin Dekha
Title : देखो क़सम से
Movie/Album: तुमसा नहीं देखा (1957)
Music By: ओ.पी.नैय्यर
Lyrics By: मज़रूह सुल्तानपुरी
Performed By: आशा भोंसले, मोहम्मद रफ़ी
देखो क़सम से
देखो क़सम से
कहते हैं तुमसे हाँ
तुम भी जलोगे
हाथ मलोगे
रूठ के हमसे हाँ
देखो क़सम से…
रात है दीवानी, मस्त है फ़िज़ाएँ
चाँदनी सुहानी, सर्द हैं हवायें
हम भी अकेले, तुम भी अकेले
कहते हैं तुमसे हाँ…
जाते हो तो जाओ, चल दिए जी हम भी
आओ या ना आओ, अब नहीं है गम भी
हम भी अकेले, तुम भी अकेले
कहते हैं तुमसे हाँ…
क्या लगाई तुमने, ये क़सम क़सम से
लो ठहर गए हम, कुछ कहो भी हमसे
बन के ना चलिये, तन के ना चलिये
कहते हैं तुमसे हाँ..