Title ~ आँखों के सागर Lyrics
Album/Movie~ मेरे वजूद Lyrics 2003
Singer(s)~ फ्यूज़न, शफ़क़त अमानत अली खान
आँखों के सागर
होठों के सागर
ले डूबे हमें
आँखों के सागर…
पलकों को ऐसे, पलकों से छू ले
के जब दिल मिले, तो मंज़िल मिले
तुम भी ना भूलो, हम भी ना भूलें
के जब दिल मिले, तो मंज़िल मिले
आँखों के सागर…
तड़पना मेरा, हँसना तेरा
नींदें मेरी, सपना तेरा
आँखों के सागर…
सभी दूरियाँ, वो मजबूरियाँ
भुला दो उन्हें, के मैं हूँ यहाँ
पलकों को ऐसे…
ये जीवन मेरा, ये खुशियाँ सभी
तेरे नाम की, तेरे नाम की
आँखों के सागर…