Aaja Nadiya Kinare Lyrics-Lata Mangeshkar, Raj Hath
Title : आजा नदिया किनारे
Movie/Album- राज हठ -1956
Music By- शंकर-जयकिशन
Lyrics By- शैलेंद्र
Singer(s)- लता मंगेशकर
आजा आजा आजा नदिया किनारे
तारों की छैंया तोहे कब से पुकारे
आजा आजा आजा नदिया किनारे…
तेरे मन को मन का मीत मिला
तेरे भाग से बढ़कर भाग नहीं
कल तक डर था इन आहों से
लग जाये न जग में आग कहीं
आजा आजा आजा नदिया किनारे…
हँस कर ये सुहानी रात कहे
कल शाम के वादे पूरे कर
दिल ने तेरे दुख दर्द सहे
तू दिल के इरादे पूरे कर
आजा आजा आजा नदिया किनारे…
बहते आँसू बह जाने दे
कुछ खोकर ही कुछ मिलता है
इक फूल कहीं मुरझाता है
इक फूल कहीं पर खिलता है
आजा आजा आजा नदिया किनारे…