Title- आजा मेरे प्यार आजा
Movie/Album- हीरालाल पन्नालाल Lyrics-1978
Music By- आर.डी.बर्मन
Lyrics- मजरूह सुल्तानपुरी
Singer(s)- हेमंत कुमार
आजा मेरे प्यार आजा
देख ऐसे ना सता
अब तो रहा नहीं जाए
आजा आजा
आ मेरे गले से लग जा
है सूनी तेरे बिन जीवन की डगर
थाम ले मेरी बाहें मेरे हमसफ़र
आजा मेरे प्यार आजा…
आँखों की तमन्ना ये है जाने जां
देखूं पहले तुझको फिर सारा जहां
आजा मेरे प्यार आजा…