Title~ आजा गुफाओं में आ
Movie/Album~ अक्स 2001
Music~ अनु मलिक
Lyrics~ गुलज़ार
Singer(s)~ वसुंधरा दास, के.के.
आजा गुफाओं में आ
आजा गुफाओं में आ
आजा गुनाह कर ले
आजा गुफाओं में आ…
चेहरे पे चेहरा, चढ़ता है चेहरा
चेहरा बदलता है, चेहरा ही चलता है
चेहरा सियाह कर ले
आजा गुनाह कर…
साँसें उबलने दे, तारीकी बढ़ने दे
रूहें अंधेरों में जलती हैं, जलने दे
मुझसे निबाह कर ले
आजा गुनाह कर…