Title : आज मिले मन के मीत Lyrics
Movie/Album/Film: नवाब सिराज-उद-दौला Lyrics-1967
Music By: मदन मोहन
Lyrics : राजा मेहदी अली खान
Singer(s): मन्ना डे
आज मिले मन के मीत
घुँघरुओं की लय पे आज
नाचने लगी है प्रीत
चन्द्रमा सा गोरा बदन
झिलमिलाये जैसे किरण
चूम रहा उन के चरण
झूम-झूम के संगीत
आज मिले मन…
उनकी प्रीत उनकी लगन
लिपट गयी जैसे अगन
मन में मेरे आन बसे
जैसे बाँसुरी में गीत
आज मिले मन…
अँखियाँ ये बन के चकोर
देखे हैं चन्दा की ओर
सांवली सलोनी रैन
आज धीरे धीरे बीत
आज मिले मन…