Aaj Ki Raat Piya Lyrics-Geeta Dutt, Baazi
Title : आज की रात पिया
Movie/Album- बाज़ी -1951
Music By- एस.डी.बर्मन
Lyrics By- साहिर लुधियानवी
Singer(s)- गीता दत्त
आज की रात पिया दिल ना तोडो
मन की बात पिया मान लो
दिल की कहानी, अपनी ज़ुबानी, तुमको सुनाने आई हूँ
आँखों में ले के सपने सुहाने, अपना बनाने आई हूँ
छोड़ के साथ पिया मुँह ना मोड़ो, मन की बात …
चंदा भी देखे, तारें भी देखे, हम को गगन की ओट से
घायल किया है दिल तुमने मेरा, मीठी नज़र की चोट से
थाम के हाथ पिया, यूँ ना छोड़ो, मन की बात ..