Title~ आज कहना ज़रूरी है Lyrics
Movie/Album~ अंदाज़ Lyrics 2003
Music~ नदीम -श्रवण
Lyrics~ समीर
Singer(s)~ अल्का याग्निक, उदित नारायण
आज कहना ज़रूरी है
के तुमसे प्यार हुआ है
बड़ी मुश्किल ये दूरी है
के तुमसे प्यार हुआ है
आज कहना ज़रूरी है…
तेरी चाहतें, तेरा अंदाज़ दिल में
छुपाया है बरसों से, ये राज़ दिल में
बातें करूँ मैं हमेशा तुम्हारी
बढ़ा दी है तुमने मेरी बेकरारी
अब हर पल सिंदूरी है
के तुमसे प्यार हुआ है
बड़ी मुश्किल ये…
ज़माने को पीछे, कहीं छोड़ दें हम
चलो आज सारी हदें तोड़ दें हम
सनम आशिकी का ये कैसा असर है
कहाँ आ गए हैं, नहीं अब ख़बर है
साँस तुम बिन अधूरी है
के तुमसे प्यार हुआ है
आज कहना ज़रूरी…