Dulha Ban ke Chale hai bhole baba- Bhole song Lyrics
Lyrics for this best Bhajan on bhole bhandari baba
दूल्हा बन के चले है भोले बाबा,
देखो जी शिव रात आ गई,
चलो गोरा को देने वधाई शिव की बरात आ गई,
छम छम नाच रही जोगियां भूत प्रीत उछले है डायनियाँ,
ढोल ताशे भजे है नगाड़ा ओ शिव की बारात आ गई,
दूल्हा बन के चले है भोले बाबा,
संग भूतो चड़ैलों की टोलियां,
भोले हर हर और बम बम की बोलिया,
कैसा भूतो ने मेकअप लगा लिया सारी नगरी को आकर डरा दियां,
भोला भस्मी लगा कर चला रे देखो जी शिव रात आ गई,
दूल्हा बन के चले है भोले बाबा
अरे गोरा की मैया क्या सोह रही,
सारी नगरी में चर्चा ये हो रही,
गोरा रानी को कैसा वर भा गया
द्वारे चल कर मदारी कोई आ गया,
देखे राजा हिमाचल विचारे,शिव की बरात आ गई,
दूल्हा बन के चले है भोले बाबा
पर भोले की माया तो निराली है,
सारे दुनिया खड़ी बन सवाली है,
इनकी माया को गोरा ही जाने है,
शिव क्या है वही पहचाने है,
काम करता जगत के ये सारे देखो शिव रात आ गई
दूल्हा बन के चले है भोले बाबा
गोरा मैया जी दुल्हन है बन गई,
सारी सखियों से सूंदर है लग रही,
गोरा मैया के मेहँदी रंग लाइ है,
सारी दुनिया से न्यारा वर पाई है,
चाँद सूरज भी नजरे उतारे देखो जी शिव रात आ गई,
दूल्हा बन के चले है भोले बाबा
Lyrics for this best Bhajan on bhole bhandari baba
दूल्हा बन के चले है भोले बाबा,
देखो जी शिव रात आ गई,
चलो गोरा को देने वधाई शिव की बरात आ गई,
छम छम नाच रही जोगियां भूत प्रीत उछले है डायनियाँ,
ढोल ताशे भजे है नगाड़ा ओ शिव की बारात आ गई,
दूल्हा बन के चले है भोले बाबा,
संग भूतो चड़ैलों की टोलियां,
भोले हर हर और बम बम की बोलिया,
कैसा भूतो ने मेकअप लगा लिया सारी नगरी को आकर डरा दियां,
भोला भस्मी लगा कर चला रे देखो जी शिव रात आ गई,
दूल्हा बन के चले है भोले बाबा
अरे गोरा की मैया क्या सोह रही,
सारी नगरी में चर्चा ये हो रही,
गोरा रानी को कैसा वर भा गया
द्वारे चल कर मदारी कोई आ गया,
देखे राजा हिमाचल विचारे,शिव की बरात आ गई,
दूल्हा बन के चले है भोले बाबा
पर भोले की माया तो निराली है,
सारे दुनिया खड़ी बन सवाली है,
इनकी माया को गोरा ही जाने है,
शिव क्या है वही पहचाने है,
काम करता जगत के ये सारे देखो शिव रात आ गई
दूल्हा बन के चले है भोले बाबा
गोरा मैया जी दुल्हन है बन गई,
सारी सखियों से सूंदर है लग रही,
गोरा मैया के मेहँदी रंग लाइ है,
सारी दुनिया से न्यारा वर पाई है,
चाँद सूरज भी नजरे उतारे देखो जी शिव रात आ गई,
दूल्हा बन के चले है भोले बाबा