Damroo wala bhola hai dil shiv ka diwana bhajan lyrics, lyrics hindi me on bhajn, bhajan lyircs , bhakti song lyrics
मन में मेरे शिव ही वसे दिल शिव का दीवाना,
डमरू वाला भोला है दिल शिव का दीवाना,
शिवरात्रि की रात को बाबा आई है,
खुशियों की सौगात लेके आई है,
भोले की बारात में चला शिव दिल का दीवाना,
डमरू वाला भोला है दिल शिव का दीवाना,
नंदी पर चढ़ के भोले आये अपने सभी जनो को साथ में लाये है,
मस्ती का ये समै सुहाना दिल शिव का दीवाना,
डमरू वाला भोला है दिल शिव का दीवाना,
शुभ घडी गोरा के घर भी आई है,
गोरा मेरी शम्भू के संग व्याही है,
खुशियों का लूटो खजाना दिल शिव का दीवाना,
डमरू वाला भोला है दिल शिव का दीवाना,