Contents in This Post From stories.p-page.com
क्षमा करो अपराध शरण माँ आया हूँ
माता वैष्णो द्वार मै झुकायाँ हूँ
देवों के सब संकट तारे
रक्त बीज मधु केट्भ मारे
शुम्भ अशुम्भ असुर संघारे
किया भगत कल्याण शरण माँ आया हूँ
बालकपन खेलों में गवायाँ
योवन विषयों में भरमाया
बुढापन कुछ काम न आया
जीवन सफल बनाओ शरण माँ आया हूँ
धन योवन का साथ नहीं है
विदयाधन कुछ पास नहीं है
नाम बड़ा नहीं काम बड़ा नहीं
नहीं बड़ा कुल धाम शरण माँ आया हूँ
धर्म मार्ग मुझको न सुहाते
सदा कुमार्ग मुझको भाते
मन चंचल तेरा ध्यान न करता
बड़ा चबल नादान शरण माँ आया हूँ
घर बहार से हूँ ठुकराया
विषयों मैं भटका घबराया
समय गवां कर मैं पछताया
विषय सर्प मन दशा शरण माँ आया हूँ
माँ विपदा ने मुझे हैं घेरा
बिन तेरे अब कोई न मेरा
दिन बंधू माँ नाम है तेरा
करो सफल निज धाम शरण माँ आया हूँ
क्षमा करो अपराध शरण माँ आया हूँ
माता वैष्णो द्वार मै झुकायाँ हूँ
- राम शरण में ले चालूं मेरी पूछ पकड़ ले रे भजन लिरिक्स Bhajan Lyrics With Video
- मतकर मनवा गरब गुमान भजन लिरिक्स Bhajan Lyrics With Video
- हनुमंत भजो बिगड़ी बन जावे तुरंत भजन लिरिक्स Bhajan Lyrics With Video
- शिरडी के बाबा की है शान निराली भजन लिरिक्स Bhajan Lyrics With Video